मेदिनीनगर। पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं रांची-चोपन एक्सप्रेस के पुनः परिचालन का मामला उठाया। श्री राम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। अब धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो रहा है, लेकिन पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चलनेवाली ट्रेन संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं रांची-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इसीआर के जीएम से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे की है, अतः इस संबंध में उनके द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को पुनः चलाने में इसीआर को कोई आपत्ति नहीं है और उन्होंने इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड एवं एससीआर से अनुरोध किया है। सांसद श्री राम ने लोकसभा में कहा कि आपके माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध है कि यात्रियों के आवागमन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए उक्त ट्रेन को चालू करने की कृपा की जाय। साथ ही इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे को निर्देश देने का कष्ट करें
सांसद ने उठाया ट्रेन परिचालन का मामला
RELATED ARTICLES