सरायकेला में अपने ससुर की बुरी नियत से परेशान एक बहू ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है । बहू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 24 नवंबर 2019 को उसकी शादी चाण्डिल, सरायकेला के रहने वाले इम्तियाज सौदागर से हुई । उसके पति राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करते हैं । शादी के एक-दो महीने सबकुछ ठीक रहा लेकिन पति के राजस्थान वापस जाने के बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया ।
पीड़िता ने अपनी शिकायत मे लिखा है कि 14 फरवरी, 2020 की रात उसके ससुर कमरे में आए और गलत हरकत करने लगे । विरोध करने पर ससुर ने परिवार की इज्जत का हवाला देते हुए ये बात किसी से न कहने को कहा ।
पीड़िता की माने तो कुछ दिन बाद ही ससुर ने एक बार फिर गलत हरकत करने की कोशिश की । इस बार पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए । समाज ने ससुर और बहू को समझा-बुझा कर मामले को वहीं रफा-दफा करवा दिया ।
पीड़िता ने बताया कि उसने पति से भी यह बात बताई, परन्तु पति उल्टा उसे ही दोष देने लगा ।बहू का आरोप है कि उसके ससुराल वाले समाज की बात भी नहीं मानते, और उसके साथ मारपीट करते हैं ।