सरायकेला: बुधवार को सरायकेला जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सदर अस्पताल सरायकेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल सरायकेला मे स्थायी 70 ऑक्सीजन युक्त बेड हेतु किए जा रहे पाइप लाइन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाए गये। उपायुक्त ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर बारियल मार्डी को कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं कमरों में सभी सुविधाए दुरुस्त करने के निदेश दिया। वही उपायुक्त ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा की सदर अस्पताल में जल्द ही पाइपलाइन से संचालित 70 स्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड जो पाइपलाइन मेनिफोल्ड सिस्टम के द्वारा सिलेंडर से संचालित किया जायेगा। जो एक सप्ताह के अंदर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी तो होंगी ही साथ ही संभावित कोरोना के तीसरे वेब में काफ़ी सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे वेब से बच्चो को बचाने हेतु जिले के सदर अस्पताल में 4 कोविड एसएनसीयू बेड बनाया गया है। तथा ऐसे बच्चे जो 8-10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के होने उनके लिए समान्य बेड तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा संक्रमण के प्रसार को देखते हुए आवश्यकतानुसार और बेड की संख्या एवं समुचित व्यवस्था में बढ़ोतरी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रखंड स्तर पर कोविड टीकाकरण हेतु मोबाइल वाहन संचालित करने हेतु प्लान कर लिया गया है।
यह मोबाइल वाहन के माध्यम से टीकाककरण टीम हर गांव में जाकर कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाएगी। जिसका मुख्य उदेश्य टीकाकरण हेतु योग्य शत प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड टीका से आच्छादित करना है। निरीक्षण के क्रम मे उपायुक्त के साथ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बारियल मारडी, डीपीएम निर्मल दास, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।