चंदवारा :- प्रशासन द्वारा चंदवारा थाना क्षेत्र के कई चौक चौराहों में बुधवार को कोरोना से बचाव व सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करवाने को लेकर फ्लैग मार्च के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है,अब 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 6 मई की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया गया है। नए नियम के अनुसार दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी, इसे लेकर लोगों को दोपहर 3 बजे तक मूवमेंट करने की इजाजत होगी। जिसको लेकर प्रशासन ने माइक से अलाउंस कर लोगो को सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस की जानकारी दी व सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह,एस आई हरदुगन होरो,विनय कुमार,रंजीत कुमार,ए एस आई प्रमोद सिंह,उमेश यादव समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।
सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस का पालन करवाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
RELATED ARTICLES