सिल्ली: प्रखण्ड के मुरी पुर्वी पंचायत के मुरी टुंगरी पार्क एवं मुरी पश्चिमी पंचायत के काशीडीह में लोगों को संबोधित करते हुए सुदेेेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को 28 करोड़ की योजना से अब हर घरों में नल के सहारे पीने के पानी पहुंचाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी मोहल्लों में पानी पहुंचे इसके लिए विभाग को सर्वे कर तैयारी करने की निर्देश दिया है । पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड कर जल्द ही इलाज की हर सुविधाएं पंचयात स्तर पर ही मुहैया हो सकेगी। अल्ट्रा साउंड ईसीजी समेत कई सुविधा भी सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आगामी 23 फरवरी मंगलवार को मुरी टुंगरी पार्क में आयुष्मान कार्ड शिविर लगाने का निर्देश दिया।
विधायक ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जहां बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। हमारी सोच रही है कि सिल्ली में केजी से पीजी तक पढ़ाई हो जिसके तहत सिली कॉलेज में अप्रैल से पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहां की भारतवर्ष में सिल्ली विधानसभा सबसे अव्वल हो हम सब मिलकर इस का संकल्प लें।