Sunday 20th of April 2025 03:02:23 AM
HomeLatest Newsसमाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने किया कॉफी कैंटीन का उद्घाटन

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने किया कॉफी कैंटीन का उद्घाटन

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)ः कचहरी स्थित समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को भव्य कॉफी हाउस कैंटीन का उद्घाटन किया गया। कैंटीन के मुख्य उद्घाटन कर्ता पलामू उपायुक्त शशि रंजन एवं एवं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री केन त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पलामू उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की कैंटीन की व्यवस्था इस परिसर में होना बहुत ही खुशी का विषय है। उन्होंने कैंटीन में उपलब्ध मूलभूत आवश्यक चीजें जैसे-पीने के लिए शुद्ध एवं स्वच्छ आरो का पानी, सीसीटीवी कैमरा युक्त रूम, बैठने का सुगम व्यवस्था, पार्किंग सुविधा एवं कैंटीन में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाहरणालय परिसर में इस तरह की कैंटीन की व्यवस्था आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि कैंटीन खुल जाने से समाहरणालय परिसर में आवश्यक विभागीय बैठकों में जलपान की व्यवस्था करने में अब आसानी होगी। उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखना सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों का भी कर्तव्य है अर्थात परिसर में साफ-सफाई बना रहे इसका ख्याल सबको रखना होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कैंटीन के प्रोपराइटर संजीव नयन को समाहरणालय परिसर में कैंटीन खोलने पर बधाई देते हुए कहा कि इस कैंटीन से जहां कुछ लोगों को रोजगार मिल पाएगा वही पलामू कि सुदूर इलाके से आए हुए आम नागरिकों को शुद्ध भोजन भी सुगम हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में लोगों की भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण भोजन एवं नाश्ते की मांग अधिक होती है और अब यह कैंटीन लोगों की इस तरह की जरूरी चीजें उचित मूल्य पर मुहैया कराने में कामयाब होगी। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता अविनाश वर्मा ने भी कहा कि झारखंड में इस तरह के कैंटीन बहुत कम ही समाहरणालय परिसर में देखने को मिलता है, इस तरह के कैंटीन खुलना पलामू वासियों के लिए गर्व की विषय है। मौके पर कैंटीन के प्रोपराइटर संजीव नयन ने कहा कि इस कैंटीन में सभी प्रकार के नाश्ता, भोजन एवं लंच आदि का व्यवस्था उचित मूल्य पर तथा गुणवत्तापूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो अपने कार्यालय में या अपने घरों में लंच, डिनर या नाश्ता मंगवाना चाहते हैं उनके लिए भी इस कैंटीन में सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन संजीव नयन एवं धन्यवाद ज्ञापन व्यवसाई डिंपल सिंह ने की। मौके पर झारखंड स्टेट जनरलिस्ट यूनियन अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, शिक्षाविद विनय मेहता, अधिवक्ता चितेश मिश्रा, डॉक्टर रोहित पांडेय, नंद किशोर भारती, पत्रकार अविनाश सिंह, सतीश सुमन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments