Thursday 25th of December 2025 10:53:37 PM
HomeLatest Newsसब्जी लेने गए बुजुर्ग की खेत में मिली लाश

सब्जी लेने गए बुजुर्ग की खेत में मिली लाश

हुसैनाबाद (उज्ज्वल दुनिया)ः हुसैनाबाद थाना पुलिस ने आज सुबह थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द स्थित एक खेत से 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया है। शव की पहचान पुरनाडीह गांव निवासी रामजनम राम के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार वे कल शाम सब्जी लेने बाजार गये थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। रात से ही परिजन उन्हें ढूंढ़ रहे थे। सोमवार की सुबह उनका शव गेंहू के खेत में मिला। जहां शव मिला, वहां पास में ही देशी शराब का ठेका है। रामजनम की मौत संदेहास्पद बताया जा रहा है, उसके आंख के नीचे गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं।जानकारी के अनुसार
सुबह में ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही देवरी ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिये हुसैनाबाद अनुमंडलीय हॉस्पिटल भेजवाया। सूचना के बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद ही बुजुर्ग की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है कि रामजनम शराब पीकर गिर गया होगा और गिरने से चोट लगने के बाद पूरी रात ठंड में रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments