संसद भवन के अंदर अब कम रेट में मिलने वाले खाने का दौर गया…अब वहां भी बाजार मूल्य के बराबर ही दाम चुकाने होंगे…पार्लियामेंट कैंटिन का इस्तेमाल ज्यादातर पत्रकार, सांसद और पार्लियामेंट भवन में काम करने वाले कर्मचारी करते थे…लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्लियामेंट कैंटिन में सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गई है ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने ये भी जानकारी दी है कि संसद की कैंटीन को अब ITDC (इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) चलाएगा । इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास ये जिम्मेदारी थी ।
उन्होने बताया कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी । लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी ।