Saturday 8th of November 2025 10:12:14 PM
HomeBreaking Newsसंदेहास्पद ढंग से लापता हुआ जमीन कारोबारी

संदेहास्पद ढंग से लापता हुआ जमीन कारोबारी

लापता जमीन कारोबारी

जांच में जुटी पुलिस, ओपी में पिता ने दिया आवेदन

पिता ने जमीन विवाद में शामिल लोगों पर पुत्र के अपहरण करने का लगाया आरोप


कुजूआभूषण व्यवसायी के पुत्र जमीन कारोबारी के संदेहास्पद ढंग से लापता होने  से क्षेत्र में आशंकाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लापता युवक से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस एक ओर युवक के लापता होने पर साजिश के तहत खुद गायब होने या अपहरण होने की आशंका पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी है। इधर युवक के बाइक बरामद होने के बाद परिजनों ने जमीन कारोबार विवाद में शामिल लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। 


क्या है मामला
ओपी क्षेत्र के मुरपा निवासी आभूषण व्यवसायी नरेश सोनी ने कुजू ओपी में आवेदन देते हुए कहा कि पुत्र बिनोद सोनी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कुजू चौक स्थित न्यू मिनाक्षी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार दुकान को बंद कर बाइक संख्या जेएच 02 एएल 8221 से घर लौट रहा था। परंतु देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल बंद बताया। आवेदन में नरेश प्रसाद सोनी ने कहा है कि उनका पुत्र जमीन कारोबार से जुड़ा था। जहां जमीन कारोबार में विवाद चलने के कारण स्थानीय कुछ लोगों द्वारा बार-बार जान मारने की धमकी दी जा रही थी। पिता ने उन्हीं लोगों पर पुत्र के अपहरण करने का आरोप लगाया है।


युवक का बाइक बरामद
लापता युवक को लेकर खोजबीन के क्रम में पुलिस ने मुरपा फोरलेन के निकट सर्विस रोड पर युवक का बाइक बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव पहुंचे। जहां उनके नेतृत्व में सर्विस रोड के आसपास क्षेत्रों में सघन तलाशी की गई। वही पुलिस युवक के कॉल डिटेल को भी खंगालने में जुटी है।


परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
विनोद के लापता होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी पत्नी सपना देवी ने बताया कि करीब 8 बजे मेरी पति से बात हुई थी। तब उन्होंने कहा कि घर जल्द आ रहे हैं। लेकिन 9 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर दोबारा प्रयास करने पर  मोबाइल स्विच ऑफ बताया। विनोद का सात वर्षीय बिट्टू व तीन वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार है। छोटा भाई प्रतीक ने बताया कि वह हमसे पहले दुकान से घर जाने के लिए निकला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments