दुमका । पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद से दुमका कारा में शिफ्ट किये जाने को ले न्यायालय ने जेल प्रशासन को शो कॉज किया है। धनबाद एडीजे रवि रंजन की अदालत ने जेल अधीक्षक को शो कॉज करते हुए पूरे मामले पर जवाब मांगा है।
संजीव सिंह को रविवार के दिन जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में दुमका जेल भेजे जाने के मामले में पूर्व विधायक के वकील मो.जावेद की ओर से अदालत में दो आवेदन दाखिल किया गया था। जिसमें जेल अधीक्षक पर कार्रवाई और पूर्व विधायक को तत्काल दुमका जेल से वापस धनबाद जेल लाए जाने की अपील की गई थी।
ज्ञातव्य हो कि बीते रविवार को जेल आईजी के निर्देश पर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में पिछले तीन साल से धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को आनन फानन में दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद से ही इस कार्रवाई को लेकर धनबाद में अलग-अलग तरह की चर्चाए शुरू हो गई थी। मालूम हो कि इससे पूर्व विधायक संजीव सिंह पहले रांची के होटवार जेल में बंद थे। जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें धनबाद जेल में शिफ्ट किया गया था।