Wednesday 16th of July 2025 02:28:56 AM
HomeBreaking Newsसंजीव सिंह की कारागार शिफ्टिंग मामले मे जेल प्रशासन के विरुद्ध Contempt...

संजीव सिंह की कारागार शिफ्टिंग मामले मे जेल प्रशासन के विरुद्ध Contempt of Court

झरिया विधायक संजीव सिंह की फाइल तस्वीर

नीरज कुमार जैन

सुरक्षा के दृष्टिकोण का ले पूर्व विधायक संजीव सिंह के वकील मो.जावेद ने सोमवार को दुमका कारगर से शिफ्ट किये जाने मे जेल प्रशासन के खिलाफ (Contempt Of Court) अवमानना आवेदन समर्पित किया है।

जेल प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का अबतक नहीं किया पालन

पिछले दिनों (21 फरवरी 2021) को जेल आईजी के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण के तहत झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को आनन फानन में धनबाद से दुमका कारागार मे शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद अधिवक्ता मो.जावेद ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि रंजन की अदालत में दो आवेदन दायर किया था। आवेदन के आलोक में न्यायालय ने जेल प्रशासन को फटकार लगाते हुए कारणपृच्छा करते हुए पूर्व विधायक संजीव सिंह को अविलंब पुनः धनबाद कारागार मे शिफ्ट करवाने का आदेश दिया था। लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से अबतक कोई कार्रवाई नही होता देख सोमवार को अधिवक्ता मो.जावेद ने जेल प्रशासन के खिलाफ न्यायालय में कंटेम्प ऑफ कोर्ट का आवेदन दायर किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments