Saturday 8th of November 2025 10:48:38 PM
HomeBreaking Newsसंघर्ष करना होगा, अन्यथा दलित, आदिवासी के विरुद्ध बन रहे कानून जीना...

संघर्ष करना होगा, अन्यथा दलित, आदिवासी के विरुद्ध बन रहे कानून जीना मुहाल कर देंगे

झारग्राम में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

वो दिन दूर नहीं जब देश में खून सस्ता और पानी महंगा होगा – हेमंत सोरेन 

झारग्राम/जामदा । भारत में आज ऐसी सरकार, ऐसे नालायको का जमावड़ा है, जिन्होंने इस देश को कुछ नहीं दिया। लेकिन इस देश के पूर्वजों की संपत्ति को बेच- बेच कर देश को चलाया जा रहा है। कभी ट्रेन, कभी एयरपोर्ट तो कभी हवाई जहाज की बिक्री हो रही है। वह दिन दूर नहीं जब इस देश में खून सस्ता और पानी महंगा होगा। 


वर्तमान समय में चिंता का विषय है कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को चक्की में पिसा जा रहा है। आने वाले समय में हम लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। जिस तरीके से हम लोगों के विरुद्ध नए नए कानून बन रहे हैं, उसमें गरीबों का जीना दूभर हो जाएगा। अभी गणतंत्र दिवस के दिन हमने देखा कि भारत देश आजाद होने के बाद भी किसानों के साथ क्या हुआ। हम लोग कहते हैं। भारत किसान प्रधान देश है। हमारे पूर्वजों ने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था लेकिन लगता है अब किसानों के लिए इस देश में जगह नहीं। ये बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही। वे झारग्राम के जामदा उतरायण क्लब मैदान में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। 

मंच पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ मौजूद नेता

*आदिवासी दलित समाज अपना हक अधिकार नहीं ले सका* 


जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज जिस प्रकार से चुनाव होते हैं। पैसे और धन दौलत की बदौलत यह सब हो रहा है। ये लोग पैसे की बदौलत भूमि अधिग्रहण कानून बदलता है, किसानों के लिए कानून बदलता है, पैसे के बदौलत देश की संपत्ति को बेचने में लगे हैं। गरीब आदिवासी-दलित समाज अपना हक अधिकार धन दौलत की बदौलत नहीं ले पाया है। लेकिन यह सुखद है कि समय-समय पर हमलोगों के बीच से ऐसे लोग जरूर आते हैं, जो ऐसे सामंतवादी विचार वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। अलग राज्य का सपना देखने की सोच रखने के लिए आदरणीय गुरु जी जब आंदोलन की बात कहते थे तो लोग हंसते थे। लेकिन जिसने लक्ष्य को साधा। वह लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। 
यह तो आरम्भ है, हम फिर आएंगे


हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा फिर इस क्षेत्र आयेगा। यहां के आंदोलन के सिपाही जो 70 के दशक के थे, उनको जगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी दलित को अपने हक अधिकार से वंचित न रहना पड़े। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का यह पहला कार्यक्रम है। हमें भीड़ की चिंता नहीं। हम लोग बूंद-बूंद घड़ा भरने वाले लोगों में से हैं। ऐसा कारवां तैयार करने में विश्वास रखते हैं जो रास्ते से कभी डगमगा नहीं सकता। क्षेत्र के लोगों की जो मांग है। उस मांग, अधिकार के साथ हमलोग क्षेत्र में आंदोलन की नई ज्योति जगायेंगे। आपके हक, अधिकार और लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने आप का साथ दिया है। आने वाले समय में भी पूरा संगठन बंगाल के क्षेत्र में सक्रिय होगा, जिससे हम अपने पुराने सपने को पूरा कर सकें। 
रैली में मंत्री चम्पई सोरेन, विधायक समीर मोहंती, रामदास सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम बंगाल प्रभारी बिट्टू मुर्मू, हिदायत खान ने जनसभा को संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments