Saturday 21st of September 2024 07:43:15 AM
HomeLatest Newsश्रम मंत्री के गृह जिले में राशन कार्ड के आवंटन में भ्रष्टाचार...

श्रम मंत्री के गृह जिले में राशन कार्ड के आवंटन में भ्रष्टाचार चरम पर

नहीं मिल रहे ग्रीन कार्ड के आवेदक

सिमरिया: ग्रीन राशनकार्ड का आवंटन के मामले में कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता का गृह जिला चतरा लक्ष्य प्राप्ति से बीस प्रतिशत पीछे है। चतरा जिला को 47 हज़ार 722 ग्रीन राशनकार्ड का लक्ष्य दिया गया था।अब तक चतरा जिले में चालीस हज़ार 505 ग्रीन राशनकार्ड का वितरण कर दिया गया है।


डीएसओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले के चतरा प्रखंड इटखोरी , मयूरहंड , प्रतापपुर और हंटरगंज प्रखंड निर्धारित लक्ष्य का सत्य प्रतिशत पूर्ण कर दिया है। जबकि चतरा नगर परिषद 2273 लक्ष्य के विरुद्ध 1860 , टंडवा 5744 के विरुद्ध 4221, सिमरिया 4905 के विरुद्ध 3031, पथलगड़ा 1434 के विरुद्ध 579, गिधौर 1861 विरुद्ध 1493, कान्हाचट्टी 2865 के विरुद्ध 1693, लावालौंग 2299 के विरुद्ध 1036 और कुंदा प्रखंड 1365 के विरुद्ध 1082 परिवारों की अनुशंसा का पत्र प्राप्त हुआ है। प्रखण्डों से प्राप्त सभी अनुशंसित ग्रीन राशनकार्ड सूची को मंजूर दे दी गई है।


डीएसओ अनिल कुमार यादव ने कहा कि प्रखण्डों से शेष परिवारों के लिए ग्रीन राशनकार्ड की सूची प्राप्त होते ही मंजूरी दे दी जाएगी। उन्हों ने कहा कि 5 फरवरी तक प्राप्त ग्रीन राशनकार्ड धारियों को जनवरी तथा फरवरी महीने का राशन प्रति व्यक्ति पांच- पांच किलोग्राम दोनों महीने का दिया जा रहा है।बहरहाल ग्रीन राशन कार्ड के आवंटन में रुपयों का लेन देन चरम पर है।जिला आपूर्ति विभाग के कर्मी एक ग्रीन राशन कार्ड के आवंटन में पंद्रह से पच्चीस सौ रुपए वसूल रहे हैं।जो आवेदनकर्ता पैसे देने में असमर्थ हैं उनका आवेदन पर बिल्कुल गौर नहीं किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments