Sunday 20th of April 2025 06:12:21 AM
HomeBreaking Newsशेख बेलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम

शेख बेलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम

अज्ञात स्थान पर शेख बेलाल से घंटो पूछताछ

रांची–ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदवे निवासी शेख बेलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बेलाल की गिरफ्तारी ओरमांझी सिकिदिरि रोड़ से की गई है। वह ऑटो से कहीं भागने के फिराक में था।

पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी बेलाल ख़ान को घटनास्थल पर ले जाकर मामले की पूरी जानकारी ली। इस दौरान आरोपी ने पूरी वारदात को किस तरह अंजाम दिया पुरा बताया। आरोपी ने जिस जगह को चुना और उस जगह पर जाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया था। उस तक किसी की नजर और सोच नही पहुँच रही थी। हत्यारा बेलाल बहुत ही शातिर है और उसका क्राइम रिपोर्ट बहुत ही खराब है।

सूफिया मर्डर केस में बेलाल की पहली पत्नी साबो खातून और उसके नाबालिग बेटे को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बेलाल की पत्नी और बेटे की निशानदेही पर ही पुलिस को सूफिया का कटा सिर और सिर को दफनाने में इस्तेमाल किया गया सबल बरामद किया गया है। पुलिस इन्हें अलग-अलग जगह पर रखकर लगातार पूछताछ कर रही है।

कुख्यात बंबईया जावेद की हत्या में भी शामिल था बेलाल

बता दें कि 9 साल पहले रांची के पिठौरिया के चन्दवे इलाके में कुख्यात बंबइया जावेद की हत्या के मामले में भी शेख बेलाल का नाम सामने आया था। पुलिस ने  बेलाल खान की तस्वीर पूरी महकमे में जारी कर दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments