तालाब में नहाने गयी 4 बच्ची डूबी, एक की मौत
गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अरवाटाड में बने डीवीसी के तालाब में रविवार की दोपहर को स्नान करने गयी चार बच्ची पानी मे डूब गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 3 बच्ची को किसी तरह से बचा लिया गया।
बताया जाता है कि मृतक बच्ची द्वारपहरी गांव की रहने वाली थी। वह शादी समारोह में शामिल होने बाबू मियां के घर अरवाटाड अपनी मां के साथ आयी थी। रविवार की दोपहर अपने सहेलियों के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान चारो बच्ची गहरे पानी में चली गयी। तभी गांव के ही जहूर अंसारी की पुत्री की नजर डूब रही उन बच्चियों पर पड़ी। उसने किसी तरह 3 बच्चियों को बचा ली लेकिन एक बच्ची को बचाने में असफल रही। बाद में इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई। गांव वाले तालाब में कूद कर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।
आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शादी के खुशी का माहौल मातम में बदल गया।