पलामू (उज्ज्वल दुनिया)ः पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी जंगल में गुरुवार की सुबह नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में पलामू का लाल झारखंड जगुआर का जवान हरिद्वार साव शहीद हो गया। शहीद होने की सूचना मिलते ही जवान के पैतृक गांव मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विस्फोट की चपेट में आने से पलामू के जवान सहित झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए हैं।जबकि दो जवान घायल हैं।घायलों को को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। हरिद्वार साव के शहीद होने की सूचना मिलते शहीद की मां सुनैना देवी सदमें में हैं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मौके पर पहुंचे उंटारी के थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने शहीद जवान के पिता कैलाश साव से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शहीद हरिद्वार साव का पार्थिव शव लेने के लिए उनके छोटे भाई सुग्रीव साव उंटारी और एसआई राजकुमार शर्मा के साथ चाईबासा के लिए रवाना हो गए हैं।पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक चाईबासा से लाया जाएगा। परिजनों को चाईबासा जाने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उंटारी थाना के अलावा मुख्यालय से भी पुलिस टीम को साथ में भेजा गया है।
शहीद हुआ पलामू का लाल, आईईडी विस्फोट में गई जान
RELATED ARTICLES