किसान आज शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं । अगर इस रास्ते को छोड़कर वे किसी दूसरे रास्ते पर चले गए तो देश के सामने बड़ा संकट आ सकता है और इस संकट की पूरी जिम्मेवारी केंद्र की भाजपा सरकार की होगी । ये बातें एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कही । उन्होने कहा कि आज जिनके हाथ में हुकूमत है वो संवेदनशील नहीं हैं ।
विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के साथ मिलना चाहता था। लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। इससे नाराज शरद पवार ने बयान दिया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सबकुछ ठीक नहीं है। वहां से कुछ अनहोनी होती है तो सरकार की जिम्मेवारी होगी। विपक्ष के 15 सांसदों के समूह में शिरोमणि अकाली दल (शिअद), द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद शामिल थे ।