नीरज कुमार जैन/ब्यूरो
साहिबगंज। नमामि गंगे परियोजना के तहत 30 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान के अंतिम दिन बोरियो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सघन वृक्षारोपण का महाभियान चला बोरियो विधानसभा विधायक लोबिन हेंब्रम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी समेत प्रखंड कर्मियों ने कस्तूरबा विद्यालय एवं प्रखंड कार्यालय तालझारी में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम बेहद सकारात्मक पहल है, जिससे हम एक प्रदूषण रहित वातावरण का निर्माण कर सकते हैं, साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के जरिए एक सामाजिक भागीदारी दिखती है और हम प्रकृति के और करीब आते हैं। मौके पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने प्रखंड कर्मियों ग्रामीणों जल सहियाओं एवं मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने गांव, अपने विद्यालय, सरकारी भवन तथा वैसे जगह जो खाली पड़े हैं वहां ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें ताकि आने वाले समय में हम प्रदूषण और प्राकृतिक आपदा जैसी समस्या से निपट सकें। कार्यक्रम मे बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि तालझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं प्रखंड कार्यालय में लगाए गए पौधों की जिम्मेवारी प्रखंड कर्मियों और ग्रामीणों के साथ-साथ हम सबों की है, उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम लगाए गए पेड़ों को सींचकर बड़ा कर सकेंगे। बीडीओ मरांडी ने बताया कि आज नमामि गंगे परियोजना के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में तालझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रखंड में 450 से अधिक वृक्षारोपण किये गए। उन्होंने बताया कि तालझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया वहां कार्यरत जलसहिया सोशल मोबिलाइजर एवं ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर से वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया है।