गोड्डा/प्रतिनिधि। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठी बाड़ी गांव में सरस्वती जी की प्रतिमा को विसर्जन के दौरान मुख्य मार्ग से प्रतिमा को नहीं गुजरने देने के सवाल पर दो पक्षों में विवाद हो गया।
प्रतिमा पर पत्थर चलने के बाद बढ़ा तनाव
बताया जाता है कि सरस्वती जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था कि एक पक्ष के लोगों ने धर्म स्थल का हवाला देकर इस मार्ग से नहीं गुजरने देने की बात कहकर प्रतिमा को रोक दिया। इसी बीच किसी ने प्रतिमा पर पत्थर भी चला दिया जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों से तनातनी होने लगी।
आपस में बातचीत कर सुलझा मामला
घटना की जानकारी थाना को मिलने के बाद प्रशासन की ओर से पहल करते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने बुझाने का काम किया गया। मुखिया सिमोन मल्टो की उपस्थिति में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में मामले को सुलझा लिया गया। इस बात पर सहमति बनी कि प्रतिमा मुख्य मार्ग से ही गुजरेगी। इससे पूर्व बीते रात्रि सरकंडा चौक पर भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए थे मगर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाल लिया ।