गिरिडीह/सरिया : सरिया अनुमंडल क्षेत्र के पंदनाखुर्द (बिरनी) में विवादित जमीन पर पेट्रोल पंप निर्माण के विरोध में सरिया के नीमाटांड़ निवासी सीताराम यादव के परिजन सोमवार से अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ है। इस दौरान एसडीओ, बिरनी सीओ व बिरनी थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
सीताराम यादव व रमेश यादव ने बताया कि सरिया- बिरनी सीमा के बराकर पुल के समीप पंदनाखुर्द में सर्वे खतियान के अनुसार एक बकास्त खाते की जमीन है। वह जमीन हुकुमनामा से जमींदारों से उन्हें प्राप्त है। सरिया के नीमाटांड़ निवासी अकल गोप की बंदोबस्ती से वह जमीन हासिल है जो उनके कब्जे में है।
उस जमीन को सरिया के चंद्रमारनी निवासी देवेंद्र वर्मा ने वर्ष 2016-2017 में किसी जमींदार के स्वजन से रजिस्ट्री लेकर अपने सेवानिवृत्त सैनिक भाई बिजेंद्र वर्मा के नाम से पेट्रोल पंप खोलने के लिए गलत तरीके से उपायुक्त से एनओसी लेकर पेट्रोल पंप निर्माण का कार्य करवा रहे हैं। जबकि यह मामला न्यायालय में लंबित है। जब उसे रोकने गए तो पेट्रोल पंप का निर्माण करा रहे सेवानिवृत्त सैनिक ने पुलिस प्रशासन को दिग्भ्रमित कर झूठा मुकदमा हमलोगों पर करवा दिया। प्रशासन भी उन्हीं के पक्ष में कार्य कर रहा है। इसी के खिलाफ सपरिवार अनिश्चतकालीन धरना पर बैठे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से दी गई है। कहा कि उनकी प्रमुख माँग है न्यायालय का आदेश आने तक पेट्रोल पंप निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाय, उक्त मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जाँच हो, दोनों पक्षों के दस्तावेजों, पंजी 02 एंव खेवट की फोरेंसिक जाँच हो। धरना कार्यक्रम में प्रभु यादव, सुरेंद्र यादव, पंकज यादव, सावित्री देवी, सोहवा देवी, हेमंती देवी, संजय यादव व आम आदमी पार्टी के दिनेश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।