Sunday 14th of September 2025 07:29:55 PM
HomeLatest Newsविभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से मिला छात्र मोर्चा

विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से मिला छात्र मोर्चा

झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला


हजारीबाग। झारखंड छात्र मोर्चा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें केके वर्मा इवनिंग कॉलेज के संबद्धन, स्नात्कोत्तर भूगोल विभाग में द्वितीय पाली में नामांकन संख्या, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, वाणिज्य विभाग, गणित विभाग में पिछले शैक्षणिक सत्र में हुए नामांकन संख्या को पुनः इस वर्ष भी भरने के मामले शामिल हैं।

इस संबंध में छात्र संघ ने बताया कि कुलपति ने केके वर्मा इवनिंग कॉलेज के संबद्धन के मामले पर जांच कमेटी के साथ बैठक करने की बात कही है। भूगोल विभाग के सीटों की संख्या पर निर्णय लेते हुए पुनः 80 सीटों पर नामांकन लेने का आदेश जारी करने तथा इतिहास, वाणिज्य व गणित के विषय पर उन्होंने विभाग से पिछले सत्र की सूची मंगा कर निर्णय लेने का फैसला लिया है।


इस बैठक के उपरांत छात्र नेता चंदन सिंह ने कहा कि केके वर्मा इवनिंग कॉलेज के संबद्धन मामले को लेकर विश्वविद्यालय व राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है। कहा कि इस मामले पर कुलपति को जल्द निर्णय लेना चाहिए। चंदन सिंह ने यह भी कहा कि पिछले शैक्षणिक सत्र में जितनी नामांकन हुई है। इस वर्ष भी उतनी ही नामांकन होनी चाहिए।

इस बैठक में झारखंड छात्र मोर्चा के विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चंदन सिंह, जिलाध्यक्ष लड्डू यादव, अभिषेक तिवारी, अख्तर हाशमी, साजन मेहता, सुनील शेखर, पप्पू साजन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon