Monday 15th of September 2025 01:21:29 PM
HomeBreaking Newsविधायक ममता देवी ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

विधायक ममता देवी ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद विधायक ममता देवी

रामगढ़ । विधायक ममता देवी ने सोमवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक मद से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।  ममता देवी ने गोला प्रखंड के बुटगोडवा एवं बोनजरा में पीसीसी निर्माण हेतु शिलान्यास किया । साथ ही उन्होंने जोभिया मे सामुदायिक भवन निर्माण एवं बंदा में स्नानागार एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास की।


इस अवसर पर ममता देवी ने कहा कि सभी योजनाओं का निर्माण विधायक विधायक मद से किया जाएगा। उन्होंने  समय पर योजनाओं का निर्माण कराकर आमजनों को समर्पित करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के विकास से संबंधित लोगों से सुझाव की मांग करते हुए कहा कि आप सभी अपने गांव के विकास से संबंधित सुझाव से मुझे अवगत कराएं, मैं उनको धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगी।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि आप सबों के अपार स्नेह और समर्थन की वजह से मुझे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हर जरूरी मूलभूत सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon