सरायकेला: सोमवार को ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सपादा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रखंड आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण करके किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि इस जलापूर्ति योजना के निर्माण होने के बाद आमलोगों को पानी की किल्लत नही होगी और लोगो को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल घरों में उपलब्ध होगा।
सविता महतो ने कहा कि आनेवाले दिनों में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों के सभी गांवों के लोगो को पाइपलाइन से शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमों जिला उपाध्यक्ष शक्तिपद महतो, संयुक्त सचिव सुनील कुमार महतो, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, झामुमों प्रखंड सचिव नव किशोर हांसदा, विधायक के आप्त सचिव क़ाबलु महतो, निरंजन महतो,झायुमो प्रखंड अध्यक्ष स्वपन महतो, कृतिवास महतो,अरुण कुमार महतो,रामु महतो,आंसर अली, रामानाथ महतो, शायेद अंसारी, गोपेश्वर कुमार, समेंद अली आदि उपस्थित थे।