Sunday 9th of November 2025 05:18:30 PM
HomeBreaking Newsविक्षिप्त व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने पंचनामा कर ग्रामीणों को सौंपा

विक्षिप्त व्यक्ति का मिला शव, पुलिस ने पंचनामा कर ग्रामीणों को सौंपा

गढ़वा । गढ़वा जिला के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा-मझिआंव मुख्य पथ खजुरी पुल से लगभग 200 मीटर पीछे सड़क से कुछ दूर खेत में एक अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध व्यक्ति का शव सुबह ग्रामीणों ने देखा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझिआंव थाना प्रभारी सुधांशु कुमार को दी। उक्त सूचना के आलोक में थाना से एएसआई कंचन रजक दल बल के साथ पहुंचे । उन्होंने उक्त व्यक्ति के बारे में खजूरी के कई ग्रामीणों से पूछताछ की । ग्रामीणों ने बताया कि 10 से 12 दिन से यह व्यक्ति मुख्य सड़क के आसपास ही रहता था। वहीं पुलिस के द्वारा पंचनामा कर शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों ने कोयल नदी में किया दाह संस्कार

ग्रामीणों ने बताया कि यह अनजान व्यक्ति कब किधर से आया है किसी को नहीं मालूम । यहां पर काफी दिनों से देखा जा रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण इधर उधर भटकते रहता था। वहीं ग्रामीणों के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के तहत शव को कोयल नदी में दाह संस्कार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments