Sunday 20th of April 2025 02:59:48 AM
HomeBreaking Newsवाह रे प्रशासन, शौचालय को बना दिया जेनेरेटर रुम

वाह रे प्रशासन, शौचालय को बना दिया जेनेरेटर रुम

जहां सोच, वहां जेनेरेटर रुम!

सोनू गुप्ता/ उज्ज्वल दुनिया

रमकंडा प्रखंड कार्यालय को शौचालय रूम को बनाया गया जनरेटर रूम

प्रखंड कार्यालय में चारो और मकड़ियां की जाली लगी हुई है जगह जगह लोगो ने पान गुटका खा कर थूक दिए है।

प्रखंड कार्यालय के सभी स्टाफ खुले में टोलेट,शौच करने जाते है एक और जो शौचालय है वह पूरी तरह कचरा से भरा हुआ है

प्रखंड कार्यालय में केवल आगे नाम मात्र का पेंट किया गया अंदर पेंट नही किया गया

रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सामने लिखा हुआ भी नही है कि कोंन सा प्रखंड है।

गढ़वा । सरकार द्वारा खुले में शौच बंद करना, स्वच्छ भारत का नारे को खुद सरकारी बाबू और सरकारी विभाग ही ठेेंगा दिखा रहे हैं । जहां एक तरफ गांव के लोगो को खुले शौच से मुक्त कर रही है वहीं दूसरी ओर रमकंडा प्रखंड के कार्यालय के स्टाफ भी खुले में शौच जाते देखे जा सकते हैं। जब अधिकारी ही मोदीजी केे स्वच्छता अभियान कीी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं तो आम जनता को कौन कहे ?

उज्ज्वल दुनिया ने ऊपर उठाए गए प्रश्नों को बीडीओ रमकंडा रामजी वर्मा से इस सबन्ध में उनके ऑफिस में उनका पक्ष लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments