पंडवा (उज्ज्वल दुनिया)ः एनएच-75 पर पंडवा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़(कजरी) में सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से एक लकड़बग्घे की मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे की बताई गई है। सुबह में घूमने निकले लोगों ने मृत पशु को देखने के बाद देखा कुछ इसे बाघ का बच्चा तो कुछ सियार समझ बैठे। इधर, बाघ का बच्चा मरने को खबर सुन काफी संख्या में देखनेवालों की भीड लग गई।
इसका फोटो वन विभाग को भेजने के बाद पता चला कि यह लकड़बग्घा है। सूचना के बाद पंडवा के वनपाल राजू रजक ने मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घे को टेंपो पर लादकर मेदिनीनगर ले गए। बताया गया कि वहीं इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मालूम हो कि लकड़बग्घा को पर्यावरण का सफाईकर्मी भी बोला जाता है। यह रिजर्व वन प्राणी अंतर्गत आता है। मालूम हो कि लकड़बग्घा हाईयेनिडी कुल से संबंधित एक मांसाहारी स्तनधारी जीव है। यह विचित्र जंगली प्राणी है जो विभिन्न प्रकार की बोलियां बोलता है। यह परजीवी प्राणी है। इसके जबड़े काफी शक्तिशाली होते है।