Sunday 14th of September 2025 12:23:35 AM
HomeBlogवाराणसी

वाराणसी

प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दी।

महेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्चुअल संबोधन के तहत बनारस में छह जगह कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग रूबरू होने की व्यवस्था की गई है। जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे। काशी में सर्किट हाउस, मंडलायुक्त सभागार, दशाश्वमेध घाट, बाबतपुर एयरपोर्ट, शूटलंकेश्वर और टीएफसी पर कार्यकर्ता स्क्रीन पर पीएम मोदी के कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।

प्रधानमंत्री दीपावली के पहले काशीवासियों को 614 करोड़ रुपये की सौगात देंगे, जिसमें तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करते आ रहे हैं और कल भी कुछ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभी किसी कार्यकर्ता को बताया नहीं गया है क्योंकि अनावश्यक रूप से भीड़ जमा हो जाती है। कार्यक्रम के तहत संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी को उसका पालन करते हुए कार्यक्रम में मौजूद रहना है। जिसके लिए एक जिम्मेदारी भी तय कर समुचित व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 620 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। पीएम के हाथों बेनियाबाग की प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग, खिड़किया घाट का पुनर्विकास सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास रखा जाएगा। इसके अलावा सारनाथ की लाइट एंड साउंड परियोजना के अलावा 105 आंगनबाड़ी केंद्र और 101 आश्रय केंद्र का लोर्कापण होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon