गिरिडीह / सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत निमाटांड़ गॉव में पिछले कई वर्षों से 16 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बाधित है। भाकपा माले ने तत्काल वहां नए ट्रांसफार्मर तथा तार की व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा ने बताया कि उक्त टोला में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुंची थी लेकिन चंद ही महीनों में ट्रांसफार्मर जल जाने से लेकर आज तक वहां की बिजली बाधित है । कहा कि अभी हाल के महीनों में नए सिरे से खींचे गए लाइन में भी उक्त टोले के करीब 50-60 घरों को लाइन से जोड़ने से वंचित रखा गया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि लाइन नहीं रहने के बावजूद पूरी अवधि का बिजली बिल भेज दिया है जिसे पूरी तरह से माफ किया जाना चाहिए क्योंकि बिना बिजली जलाए भी वहां के उपभोक्ताओं का बिजली बिल लगातार बढ़ता जा रहा है।