Sunday 20th of April 2025 06:20:08 AM
HomeLatest Newsवन्यप्राणी आश्रयणी सिरसिरवा जंगल में फिर हुआ अवैध उत्खनन का प्रयास, ...

वन्यप्राणी आश्रयणी सिरसिरवा जंगल में फिर हुआ अवैध उत्खनन का प्रयास, वन विभाग ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार,तीन मोटरसाइकिल भी जब्त

कोडरमा। वन्यप्राणी आश्रयणी के सिरसिरवा उत्खनन क्षेत्र से बुधवार को वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वन क्षेत्र पदाधिकारी आनन्द बिहारी को सूचना मिली थी कि सिरसिरवा उत्खनन क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा पत्थर खनन की तैयारी की जा रही है। उसके बाद उनके निर्देशानुसार वन विभाग की टीम द्वारा नियमित गश्ती किया जा रहा था। इसी क्रम में वन विभाग के टीम को देखकर तीन लोग भागने लगे। वन कर्मियों द्वारा तीनो को पकड़ लिया गया। जिसमें इरसाद आलम, पिता क्यूम अंसारी, करमा, विजय कुमार राय, पिता दर्शन राय, कमलासिंघा तथा राजन कुमार तुरी, पिता कैलाश तुरी, ढ़ोढ़ाकोला के नाम शामिल है। युवको ने बताया कि उन लोगों को रामविलास यादव, पिता चोलो यादव, चैनपुर एवं बीरू मेहता, पिता शिवनारायण मेहता, महेशपुर द्वारा वहां एक खराब पड़े पोकलेन मशीन को बनाने के लिए ले जाया गया था। उक्त पोकलेन मशीन का दोनो चैन उतरा हुआ है और उसका इंजन भी खराब है। उनलोगों द्वारा उक्त पोकलेन मशनी को नही बनाया जा सका। इसी क्रम में वन विभाग की टीम द्वारा उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं
घटना स्थल से तीन मोटरसाईकिल जेएच 12जे 2981, जेएच 02एई 5888 तथा जेएच 02जेड 7905 को भी जप्त किया गया है। मामले को लेकर प्रभारी वनपाल विजय कुमार द्वारा व्यवहार न्यायालय कोडरमा में रामविलास यादव, बिरू मेहता, इरसाद आलम, विजय कुमार राय एवं राजन कुमार तुरी के खिलाफ वनवाद दर्ज कराया गया है।

टीम में कौन-कौन थे शामिल
टीम में वनपाल सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी वनपाल विजय कुमार, वनरक्षी छत्रापति शिवाजी, किशोर कुमार यादव, सुनिल कुमार यादव, गोपाल यादव सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments