Monday 23rd of December 2024 10:56:27 AM
HomeBreaking Newsलोकनीति

लोकनीति

आजतक और सीएसडीएस का ओपीनियन पोल
एनडीए- 133-143
महागठबंधन- 88-98
लोजपा- 02- 06
अन्य- 06-10

उज्ज्वल दुनिया/नई दिल्ली । लोकनीति और सीएसडीएस के सर्वे में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है । एनडीए को 133-143 सीट मिलने का अनुमान है । वहीं महागठबंधन को 88-98 सीट, एलजेपी को 2-6 सीट और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है । वहीं, सीएम के रूप में लोगों की पहली पसंद नीतीश कुमार हैं । 31 फीसदी लोगों की पसंद के साथ वो पहले नंबर पर हैं तो आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव 27 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

एनडीए को 133-143 सीट मिलने का अनुमान

सर्वे में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है । एनडीए को 133-143 सीट मिलने का अनुमान है । वहीं महागठबंधन को 88-98 सीट, एलजेपी को 2-6 सीट और अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है ।

सर्वे में एनडीए पर 38 फीसदी लोगों ने जताया भरोसा

सर्वे में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है । 38 फीसदी लोगों ने एनडीए पर फिर से भरोसा जताया है । तो वहीं 32 फीसदी लोग चाहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बने । वहीं 6 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में एलजेपी की सरकार बननी चाहिए ।

29 फीसदी लोगों ने माना विकास हो चुनावी मुद्दा

सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि बिहार में चुनावी मुद्दा क्या होना चाहिए. लोगों को विकास, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और शिक्षा का विकल्प दिया गया, जिसमें से 29 फीसदी लोगों ने माना कि विकास चुनावी मुद्दा होना चाहिए. जबकि 20 फीसदी बेरोजगारी, 11 फीसदी महंगाई, 6 फीसदी गरीबी और 7 फीसदी लोगों ने शिक्षा को चुनावी मुद्दा माना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments