
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को चिट फंड कंपनी रोज वैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जांच एजेंसी गौतम कुंडू को भी करोड़ो रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। शुभ्रा कुंडू बंगाली फिल्म अभिनेत्री भी हैं। इनकों करोड़ों रुपये के घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया है। चिट फंड कंपनी रोड वैली घोटाले की जांच ED भी कर रही है।
17,000 हजार करोड़ का रोज वैली घोटाला बंगाल का सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है। साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले की जांच CBI को सौंप दी थी। इस घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ने साल 2017 में TMC के दो सांसद, सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पाल को भी गिरफ्तार किया था। तापस पाल की पिछले साल मृत्यु हो गई थी। उस समय वह जमानत पर रिहा थे।

शुभ्रा कुंडू को साउथ कोलकाता के उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी उन्हें पूछताछ करने के लिए अपने दफ्तर ले गई है। CBI और ED उनसे 2015 से लेकर अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी हैं। उनके पति को भी इस घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।