इंटरनेट बंद करने को बताया मानवाधिकार का उल्लंघन
भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अमेरिकी पॉप स्टार रेहाना के बाद पॉर्न स्टार मियां खलीफा का भी समर्थन मिल गया है । अपने ट्वीट में मियां खलीफा ने इंटरनेट बंद करने को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है । उन्होने कहा कि जो लोग इन किसानों को paid actor बता रहे हैं, उन्हें इनके लिए अवार्ड की भी घोषणा कर देनी चाहिए । मुझे उम्मीद है कि इस साल के अवार्ड फंक्शन में वे इन्हें इग्नोर नहीं करेंग ।
अमेरिकी पॉप स्टार रेहाना ने भी किया था किसान आंदोलन का समर्थन
https://mobile.twitter.com/rihanna/status/1356625889602199552
अमेरिकी पॉप सिंगर रेहाना ने अपने ट्वीट मेंं सीएनएन की खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा कि हम इसके बारे में चर्चा क्यों नहीं कर रहे ।
भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर किसान आंदोलन को भारत का अंदरुनी मसला बताया है । विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि कृषि कानूनों को भारतीय संसद के दोनों सदनों ने विस्तृत चर्चा के बाद पारित किया है । लेकिन अफसोस कि विदेशी मीडिया और वहां बैठे कुछ लोग बिना पढ़े ही मुद्दे को सनसनीखेज बना कर पेश कर रहे हैं । हमारे राष्ट्रपिता की मूर्ति तोड़ने में शामिल इन लोगों की मंशा को भारत के लोग भलीभांत समझते हैं । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत में बैठे कुछ लोग गलत और भ्रामक जानकारियां फैलाकर विदेशी मीडिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होगी ।