उज्ज्वल दुनिया/नई दिल्ली। लंबे अर्से से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी है. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी की अहम बैठक टाल दी गयी. बैठक छोड़ कर चिराग पासवान आनन फानन में अस्पताल रवाना हो गये.
लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू होने वाली थी. तभी खबर आयी कि रामविलास पासवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है. ऐसे में चिराग पासवान आनन फानन में अस्पताल रवाना हो गये. हालांकि पार्टी नेताओं को वहीं रहने को कहा गया है.
रामविलास पासवान लंबे अर्से से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें हर्ट में समस्या है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लेकर देश के दूसरे बड़े नेता उनकी तबीयत का हाल ले चुके हैं. लंबे अर्से में अस्पताल के आईसीयू में एडमिट रामविलास पासवान की तबीयत सुधर नहीं रही थी. देश के जाने माने डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा था. इस बीच उनकी तबीयत ज्यादा बिगडने की खबर आयी है.