राज्य: बंगाल में सोमवार को लगातार सातवें दिन कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 3957 नए मामले सामने आए जबकि 57 लोगों की मौत हुई है। दरअसल, दुर्गा पूजा समाप्त होने के बाद जिस तरह राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही थी ऐसे में नए मामलों में कमी राहत की बात है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 81 हजार 608 हो गई, जिसमें 36,576 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,957 हो गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3957 नए मामले आए और 57 मरे
RELATED ARTICLES