[राजेश कुमार]
गिरिडीह: जिले में संचालित फैक्ट्रियों में प्रदूषण के संबंध में जांच करने गिरिडीह पहुंची राज्य स्तरीय कमिटी द्वारा सोमवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आग्रह पर पूर्वांचल के इलाके में संचालित सभी स्पंज प्लांट और आस पास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने प्लांट में चलनेवाले सभी तरह के प्रदूषण से संबंधित मशीनों का मुआयना और जांच किया।
प्रदूषण के संबंध में फैक्ट्रियों की जांच करने सोमवार को गिरिडीह पहुंची राज्य स्तरीय कमिटी मे विशेष रूप से राज्य उधोग विभाग रांची के निदेशक, प्रदूषण विभाग हजारीबाग के रीजनल अफसर, डीएफओ, एडिशनल कलेक्टर तथा संबंधित विभाग के अफसर शामिल थे।
इस दौरान जांच के क्रम में जांच दल को यंहा संचालित लौह फैक्ट्रियों में काफी अनियमितता देखने को मिली। जिससे टीम के सदस्य काफी नाखुश दिखे। मौके पर टीम के सदस्यों ने कई फैक्टरी प्रबंधकों की क्लास भी लिया। कई को झाड़ भी लगाया। साथ ही उन्हें नियम पालन करने की हिदायत भी दिया।
जाँचोंपरान्त टीम के सदस्यों ने जांच की एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ साथ संबंधित विभाग को भेजने की बातें कही। कहा कि गिरिडीह में संचालित फैक्ट्रियों में प्रदूषण के रोकथाम के लिए एक गाइड लाइन तथा सभी नियम के कंप्लायंस के लिए कड़े कानूनी कार्रवाई करने पर बल दिया जाएगा। ताकि फैक्टरी के आस पास रहने वाले लोगों को सहुलियत मिल सके।