Sunday 19th of October 2025 08:28:58 PM
HomeLatest Newsराजमाता विजयाराजे की जीवनी से सिखने की आवश्यकता: दीपक प्रकाश

राजमाता विजयाराजे की जीवनी से सिखने की आवश्यकता: दीपक प्रकाश

उज्ज्वल दुनिया /रांची । राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया। इस वर्चुवली कार्यक्रम में जुड़े झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राजमाता स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर भारतीय राजनीति की कुशल नेता रहीं। राष्ट्रसेवा व नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य किया। 

वहीं इस वर्चुवल कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने सशक्त और समृध्द भारत की कल्पना किया था जिसे पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित साह व भाजपा की पूरी टीम लगी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया था जो अब पूरा होने को है।

इस वर्चुवली कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रांची सांसद संजय सेठ, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, मीडिया सह प्रभारी प्रेम मित्तल, राहुल अवस्थी, के के गुप्ता, आदि मौजूद थें। इस वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने 100 रुपये के सिक्के को देश को समर्पित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments