
साधुओं की Mob Lynching से बदनाम हो चुके महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है । चेन्नई में तैनात रांची के रहने वाले नेवी अफसर सूरज कुमार दूबे को पालघर में जिंदा जलाकर मार डाला गया है ।
10 लाख रुपये फिरौती मांगी थी
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नौसेना अधिकारी को अगवा कर लिया था और उन्हें रिहा करने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन उनके घरवालों ने जब अपहर्ताओं को यह रकम नहीं दी तो उन्होंने नौसेना अधिकारी को आग के हवाले कर दिया।
चेन्नई एयरपोर्ट से किया था अपहरण
बदमाशों ने उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट के पास से अगवा किया था और इसके बाद पालघर में वेवाजी के जंगलों में ले गए थे। पुलिस के मुताबिक, नौसेना अधिकारी के परिजनों ने जब अपराधियों को फिरौती की रकम नहीं दी तो अपराधियों ने उन्हें आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वे उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। पुलिस को पालघर के जंगलों में नौसेना अधिकारी बुरी तरह झुलसी अवस्था में मिले थे, जिसके बाद उन्हें ड्हानु के एक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें आईएनएस अश्विनी पर ले जाया गया।