आज यानि 02 फरवरी 2021 से रांची एयरपोर्ट से गुजरात के अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरु हो गई है । इससे पहले प्लेन से अहमदाबाद जाने के लिए कोलकता जाना पड़ता था । इस विमान सेवा को शुरु करवाने में रांची के सांसद संजय सेठ की अहम भूमिका रही ।
रात 8.20 से अहमदाबाद के लिए भरेगा उड़ान
यह विमान सेवा इंडिगो की होगी। यह विमान अहमदाबाद-रांची-अहमदाबाद सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। इसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शामिल हैं। विमान का रांची आगमन शाम 7.40 बजे होगा और रात्रि 8.20 बजे अहमदाबाद के लिए यह उड़ान भरेगा।
लखनऊ और बनारस के लिए सीधी विमानसेवा जल्द- संजय सेठ
रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि रांची एयरपोर्ट से देश के 17 शहरों के लिए फ्लाइट है। जल्द ही लखनऊ और बनारस के लिए भी सीधी विमानसेवा शुरु हो जाएगी । उन्होेंने खुद एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी जी से बात की है और उनका रेस्पॉन्स बेहद सकारात्मक था ।