Sunday 9th of November 2025 10:43:19 PM
HomeLatest Newsरजौली इंटर विद्यालय में चंद्रशेखर आजाद ने किया झंडोत्तोलन

रजौली इंटर विद्यालय में चंद्रशेखर आजाद ने किया झंडोत्तोलन

झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद और डीएसपी संजय कुमार पांडेय

रजौली (बिहार) । 26 जनवरी को सुबह 9 बजे रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में रजौली अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी संजय कुमार पांडेय सहित तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।

सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी । जन-गन-मन के मधुर स्वर से फ़िजाएं गूंज उठी । वहां मौजूद सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमें काफी संघर्षों के बाद आजादी मिली है । इस आजादी को संजोना, इसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है । देशभक्त सिर्फ वो नहीं जो सरहद पर हमारी रक्षा कर रहे हैं । देश का हर अच्छा नागरिक, जो कानून मानता है, अनुशासित रहता है और दूसरे की मदद करता है, वो देशभक्त है ।

भोजपुरी गायक गुंजन सिंह को सम्मानित करते अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद

डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि हम सब अपने तिरंगे और अपने संविधान के प्रति आदर भाव रखें, कानून का पालन करें तो हमारा समाज भी शांति के साथ विकास कर सकता है । हम विकास की नई परिभाषा गढ़ सकते हैं ।

भोजपुरी/मगही गायक गुंजन सिंह को सम्मान

इस अवसर पर भोजपुरी और मगही गायक गुंजन सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने सम्मानित किया । रजौली अनुमंडल के 8 विशिष्ट नागरिकों को भी प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के बाद भोजपुरी सह मगही गायक गुंजन सिंह के साथ खुशनुमा माहौल में पदाधिकारीगण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments