Tuesday 16th of September 2025 04:06:49 PM
HomeBreaking Newsरघुवर सरकार का क्रियाकलाप झारखंड के लिए नासुर बन गयाः राकेश...

रघुवर सरकार का क्रियाकलाप झारखंड के लिए नासुर बन गयाः राकेश सिन्हा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा

रांची। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष को याद होना चाहिए कि कैसे बुंडू अंचल के पूरी मौजा को यूपी की एक कंपनी को बेच दिया। अडाणी समूह को गोड्डा में जमीन की कीमत सरकार ने घटा दी ताकि अडाणी समूह को फायदा मिल सके। राकेश सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बिचैलिया का अस्तित्व खत्म हो गया जहां भाजपा सरकार में बिचैलिया का ही प्रभाव था।

किसानः-
राकेश सिन्हा ने दीपक प्रकाश के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के कारण कल देश शर्मशार हुआ, उसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने दंगा किया वो किसान नहीं थे, क्यूंकि हिन्दुस्तान के किसान दंगाई नहीं हो सकते।

राकेश सिन्हा ने कहा कि जो अपने 50 से उपर लोगों की शहादत के बाद भी अन्नदाता हिंसा पर नहीं उतरे, और पूरी धैर्य के साथ आंदोलनरत थे, वो गणतंत्र दिवस के दिन दंगा नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि दो माह से किसान आंदोलन का खत्म करने का साजिश केन्द्र सरकार द्वारा रची जा रही थी, जो 26 जनवरी को सफल हुई । अंततः किसान के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश भाजपा के केन्द्र सरकार की सफल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon