लखनऊ : देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे डेल्टा वायरस ने ही उत्तर प्रदेश में भी कहर बरपाया। सूबे के जिन 355 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई उनमें से 327 में डेल्टा वायरस पाया गया। यानी 92 फीसद सैंपल में डेल्टा वायरस पाया गया। अभी एक हजार सैंपल के नतीजे आने बाकी हैं। दूसरी लहर में मिले डेल्टा वेरिएंट ने कोरोना की पहली लहर में पाए गए अल्फा वेरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से संक्रमण फैलाया। अब डेल्टा प्लस वेरिएंट से बचने के लिए हमें दूसरी लहर से सबक लेना होगा।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बड़ी संख्या में लोगों में पाए गए डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए लोगों को सलाह दी है कि वह दो मास्क जरूर लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें, ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके ।द इंडियन सार्स कोविड-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (आइएनएसएसीओजी) द्वारा जीनोम सिक्वेंसिंग से संबंधित यह रिपोर्ट जारी की गई है। उधर, 327 में से सिर्फ 28 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में अल्फा वेरिएंट पाया गया।