Sunday 9th of November 2025 08:57:22 PM
HomeBlogयूपी में कोरोना से संक्रमित 404 नए रोगी मिले, वहीं 682 मरीज...

यूपी में कोरोना से संक्रमित 404 नए रोगी मिले, वहीं 682 मरीज स्वस्थ हुए

लखनऊ,  यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 404 नए रोगी बुधवार को मिले। वहीं 682 मरीज स्वस्थ हुए। अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.24 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में आठ और रोगियों की मौत हुई। अब तक 8,591 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस घटकर 7,853 हो गए हैं।प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.29 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 2.65 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब कोविड के साथ-साथ नॉन कोविड केयर पर पूरा फोकस किया जा रहा है।

एक दिसंबर 2020 से लेकर 20 जनवरी 2021 तक सरकारी अस्पतालों में 45,855 मरीजों की सर्जरी की गई। इसी अवधि में एक साल पहले 44,780 लोगों की सर्जरी की गई थी। ई संजीवनी पोर्टल के प्रयोग के मामले में यूपी अब पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है। अब तक 4.16 लाख लोग घर बैठे डॉक्टरों से वीडियो कॉलि‍ंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments