लखनऊ ,उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मौजूदा मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के नीचे पहुंच गया। अब राज्य में 9,581 कोरोना पेशेंट हैं। इससे पहले पिछले साल आठ जुलाई को इतने मरीज थे। इसके बाद अगस्त और सितंबर में कोरोना संक्रमण में तेजी आई। 17 सितंबर को अब तक के सर्वाधिक 68,235 मरीज थे। इसके बाद से मरीजों के कम होने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, शनिवार को 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के साथ टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले दिन 317 टीकाकरण केंद्रों पर सौ-सौ लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।
यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित के 482 नए मरीज मिले, जबकि 956 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 5.95 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैैं, जिसमें 5.77 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.95 फीसद हो गया है। इस बीच शुक्रवार को 15 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 8,558 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.21 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 2.59 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्टकराया जा चुका है।