लखनऊ : डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि कालाबाजारी और गड़बड़ी की हर शिकायत पर कठोर कार्रवाई होगी। ऑक्सीजन की कालाबाजारी या ऑक्सीजन सिलेंडरों की जमाखोरी जैसी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर जांच कर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अब तक ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी के मामले में 51 मुकदमे दर्ज कर 118 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह अभियान जारी है। गंभीर मामलों में रासुका भी लगाया जाएगा।
लखनऊ, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर व अन्य बड़े शहरों में निजी अस्पतालों में जरूरत से अधिक ऑक्सीजन लेकर उसका दुरुपयोग हो रहा है। बंद पड़े अस्पतालों के नाम पर ऑक्सीजन की सप्लाई दिखाकर कालाबाजारी जारी है। त्रासदी के इस दौर में आपदा को अवसर बनाकर लूट करने वालों पर अब पुलिस व प्रशासन की और पैनी निगाहें गड़ गई हैं। ऑक्सीजन चोरों को न छोड़ने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अब आदेश जारी किया है कि ऑक्सीजन चोरी गंभीर मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की जाए।