मोमिन कॉन्फ्रेंस के सरायकेला जिला प्रभारी बने गुलरेज, सह प्रभारी बने मुज्जमील
सरायकेला: मंगलवार को झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली, कार्यकारी अध्यक्ष(संगठन प्रभारी) अनवर अहमद अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अंसारी एवं राष्ट्रीय महासचिव इदरीस अंसारी ने विचार विमर्श करते हुए संगठन को गतिशील एवं क्रियाशील बनाये जाने को लेकर झारखंड के सभी 24 जिलों में जिला प्रभारी एवं सह जिला प्रभारी का मनोनयन की घोषण की है। इसको लेकर पत्र भी जारी की गया है। जिसमें गुलरेज अंसारी को सरायकेला-खरसावां जिला का जिला प्रभारी एवं मुज्जमील अंसारी को सह जिला प्रभारी मनोनयन किया गया है। वही झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा सरायकेला-खरसावां का जिला प्रभारी मनोनयन किये जाने के बाद गुलरेज अंसारी ने कहा है कि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व करता है, सबको साथ लेकर चल रहे हैं। विशेष रूप से सरायकेला-खरसावां जिला में मोमिन की अपनी विशेष पहचान बने, सरायकेला-खरसावां जिले के लोगो को भी सरकार में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कपाली नगर परिषद चुनाव में मोमिनों को वार्ड ,उपाध्यक्ष में जीत मिली है उसी तरह ज़िला परिसद मे भी उनका स्थान हो और सरायकेला जिला में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्रों में सबका विकास हो।