रांची, 06 अगस्त। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले अनिमेष रंजन ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) में 720वां स्थान लाया है। वे आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। पिता मिथिलेश कुमार पांडेय सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज गढ़वा में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में डिमांस्ट्रेटर हैं और मां मंजू पांडेय गृहिणी हैं। अनिमेष अपनी सफलता का श्रेय़ मां-पिता के अलावा विशेष रूप से अपने नाना शंभू नाथ दूबे को देते हैं।
मैट्रिक तक की पढ़ाई डीएवी मेदिनीनगर और प्लस टू कोटा से करने वाले अनिमेष ने बताया कि मैंने पिछले साल भी यूपीएससी क्वालिफाई की थी। आईआरटीएस (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) मिला है। फिलहाल लखनऊ में ट्रेनिंग में हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा में आने से पहले स्नैपडील में भी कार्यरत रहा था।