Saturday 6th of December 2025 05:01:05 PM
HomeLatest Newsमेघा डेयरी ने रमजान मुबारक का विज्ञापन दिया, पर राम जन्मभूमि...

मेघा डेयरी ने रमजान मुबारक का विज्ञापन दिया, पर राम जन्मभूमि शिलान्यास पर मिठाई बांटने वाले को दी धमकी

राज्य सरकार ने तुष्टीकरण की सारी सीमा पार कर दी है- भाजपा

उज्ज्वल दुनिया \रांची ।  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण की सारी सीमाओं को पार कर दिया है। उन्होंने कहा की एक ओर झारखंड सरकार की मेघा डेयरी रमजान मुबारक का विज्ञापन देती है और अपने कार्यालय में इफ्तार पार्टी मनाने की छूट देती है। तो दूसरी ओर भगवान श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शिलान्यास के अवसर पर कार्यालय में मिठाईयां बांटने वाले व्यक्ति को वार्निंग लेटर दे दिया जाता है। पत्र में ऐसा दुबारा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है और कहा जाता है की कार्यालय में दूसरे धर्म के भी लोग हैं इसलिए ऐसा करना गैर वाजिब है।

मेघा डेयरी प्रबंधन माफी मांगे

प्रतुल ने कहा की भाजपा इस दोहरी नीति की कड़ी निंदा करती हैं और सरकार से मांग करते हैं की वह अविलम्ब इस पत्र को वापस लें। साथ ही  इसे जारी करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करें। प्रतुल ने आश्चर्य प्रकट किया की जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के बाद प्रधानमंत्री ने भगवान श्री राम जन्म भूमि का भूमिपूजन किया तो यह पूरा कार्यक्रम कैसे सांप्रदायिक हो सकता है ? उन्होंने कहा की प्रभु श्रीराम पूरे राष्ट्र के लिए आस्था के प्रतीक हैं।इस तरह का पत्र पूरे राष्ट्र की भावना को आहत करता है। सरकार को अपने इस कुकृत्य के लिए माफी भी मांगनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments