कोलकाताः भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के बावजूद मुकुल राय को विधानसभा की लोक लेखा समिति(पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के खिलाफ भगवा कैंप काफी क्षुब्ध है और आसानी से हार मानने के पक्ष में नही है। इसीलिए अब भाजपा विधायकों ने निर्णय लिया है कि मुकुल राय को यदि पीएसी के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाता है तो वे लोग विधानसभा की सभी नौ कमेटियों से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिदल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेगा और उन्हें पीएसी कमेटी के नाम पर हुए पक्षपात से अवगत कराएगा।
मुकुल राय को पीएसी अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाता है तो विधानसभा की नौ कमेटियों से इस्तीफा देंगे भाजपा विधायक
RELATED ARTICLES