मिशन आरोग्य के तहत अभाविप ने वैक्सिन के लिए किया जागरूक
बरहड़वा/प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के द्वारा चलाए जा रहे मिशन आरोग्य झारखंड के तहत कार्यकर्ताओं ने झिकटीया, झाल दिग्गी, जोगीटोला के घर घर द्वार-द्वार पहुंच लोगों का ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन, थर्मल स्कैन से टेंपरेचर की जाँच कर माक्स लगाकर ही घर से निकलने और सेनेटाइजर के प्रयोग करने का तरीका बताते हुए माँस्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। परिषद के नगरमंत्री दानीनाथ महतो ने लोगो को बताया कि परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन भी समयानुसार ले। मिशन में समाज सेवी अजय महतो भी अपनी टीम के साथ परिषद कार्यकर्ताओं के सहयोग मे तत्पर थे। जागरूकता अभियान में नगर सहमंत्री बिक्रम दास,अमित महतो, संतनु भास्कर, देव कुमार, आशीष मंडल, रविन्द्र कुमार, प्रोसांत कुमार, राहुल महतो, कुलदीप, गोविंद, बिकास, सूरज वैगरह थे।