देवघर। बसंत पंचमी पर बाबा के तिलकोत्सव पर मंगलवार को मंदिर में उत्साहित भक्तो का सैलाब उमड़ गया। जिसमें मिथिलांचल के भक्त भी थे। मिथिलांचल के भक्तों ने बाबा को तिलक चढ़ाया। इसके साथ ही सुखी होली के रूप मे गुलाल उड़ाया गया और अपनो को जमकर गुलाल लगाया भी।
मंगलवार को बाबा मंदिर भक्तों से पटा था और हर हर महादेव, हर हर महादेव के जयकारे से शिव मंदिर गूंजायमान था। भक्तों ने शंख ध्वनि के बीच बाबा पर जलाभिषेक, अबीर, आम्र मंजरी, धान शीश अर्पित कर मंगल कामना की। माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी को मंदिर के प्रधान पुजारी सह सरदार पंडा श्री गुलाब नंदओझा ने बाबा की षोडशोपचार विधि से पूजा की। मंगलवार को बाबा मंदिर का पट प्रातः 3:30 बजे खुलते ही सरदार पंडा श्री ओझा मंदिर गर्भ गृह प्रवेश किए। शाम की श्रृंगार पूजा की सामग्रियों को हटा कर मलमल के कपड़े से द्वादश ज्योतिर्लिंग को साफ कर सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोचार के बीच बाबा पर कांचा जल अर्पित किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने बारी बारी से बाबा पर कांचा जल चढ़ाया। आधे घंटे बाद सरदार पंडा ने बाबा की सरकारी पूजा शुरू की। बाबा को गंगाजल, दूध, दही, घी, मधु, नैवेद्य, फुल, विल्व पत्र, चंदन आदि अर्पित किया।